अररिया, सितम्बर 2 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडी स्थित जीएन बांध के पास शौच करने गए युवक बाढ़ के पानी मे लुढ़क गया। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना मंगलवार की है। स्थानीय लोगो ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी की उपधारा से बाहर निकाला। शव की पहचान गोगरी इमादपुर के 42 वर्षीय संजय सहनी के रूप में हुई। बताया गया कि उसका इमादपुर गांव में ननिया ससुराल है। वह इसी गांव में बस गया था। वह ठेला पर सब्जी बिक्री करने का कारोबार करता था। सब्जी बेचने जा रहा था कि जीएन बांध पर ठेला खड़ा कर शौच के लिए चला गया। पांव फिसलने से पानी भरे गढ्ढे में जाने के कारण डूब गया। स्थानीय लोगो ने नदी की उपधारा से बाहर निकाला तो मृत अवस्था मे था। गोगरी पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजनो में ...