भागलपुर, फरवरी 27 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार की रात्रि सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत तारकेश्वर धाम तारतार उमेश नगर में आयोजित भक्ति जागरण में दर्शक देर रात तक झूमे। रात्रि में देवी जागरण कार्यक्रम का शांति सहार्दपूर्ण आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की लोक गायिका नेहा सिंह यादव के द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन खगड़िया सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने फिता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश प्रसाद यादव ने की। जबकि मंच संचालन में जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने शायराना अंदाज में किया। जागरण में उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने भगवान शिव शंकर और मैया पार्वती से जुड़े एक से बढ़कर एक गाने पर भाव नृत प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। वही नेह...