भागलपुर, फरवरी 13 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी प्रखड के पौरा थाना अंतर्गत पौरा पंचायत के वार्ड नंबर-7 में शार्ट सर्किट से लगी आग से नौ घर जलकर स्वाहा हो गए। घटना बुधवार की देर रात्रि की है। बताया गया कि आगजनी की घटना शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से शुरू हुई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास के नौ घरों को अपनी चपेट में लिया। जिससे रंजीत यादव, सालो यादव, संगम यादव, टाइम यादव, रणवीर यादव,संजीव यादव, गीता देवी, अंकलेश्वर यादव एवं जलधर यादव का घर पूर्ण रूप से जल गया। घरों में बंधी 15 बकरी झुलस गई। वही एक बाइक भी जल गई। स्थानीय लोगो की सहयोग से आग को बुझाकर काबू पाया गया। पौरा पंचायत मुखिया पिंकी देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का जायजा लेकर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार ...