सुपौल, अगस्त 5 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया शहरी इलाके में कुछ जगहों पर छह अगस्त को दिन में दो घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पेड़ों की टहनी कटाई के लिए बिजली बंद रखी जाएगी। बिजली विभाग के जेई राजा कुमार ने मंगलवार को बताया कि शहरी फीडर थ्री अंतर्गत बलुआही, एमजी रोड, जयप्रकाश नगर, नाला रोड में छह अगस्त को दिन में 11 बजे से एक बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं शहर के फीडर टू के थाना रोड व मेन रोड में दोपहर एक बजे से दो बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...