अररिया, अप्रैल 29 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर खगड़िया जिले में शस्त्रों का वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के आदेश पर सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के लाइसेंसधारियों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। सत्यापन 7 मई से 14 मई तक चलेगा। लाइसेंसधारी को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक अपने-अपने थाना में उपस्थित होकर सत्यापन कराना होगा। इधर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने मंगलवार को बताया कि गोगरी अंचलाधिकारी के द्वारा पसराहा थाना में सत्यापन किया जाएगा। भरतखंड थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि भरतखंड थाना क्षेत्र में राजस्व अधिकारी परबत्ता के द्वारा सत्यापन कराया जाएगा। थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के चौकीदारों के माध्यम से सभी लाइसेंसधारियों को नोट...