अररिया, नवम्बर 18 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के महेशखूंट बाजार निवासी युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की को कोशी साहित्य गौरव रजत सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच द्वारा पिपरा में आयोजित दो दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम में विनोद को स्मृति चिह्न, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, पुष्प माल, अंग वस्त्र आदि देकर यह सम्मान प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में दर्जनों साहित्य सम्मान से सम्मानित विनोद कुमार विक्की को इस वर्ष प्रयागराज में कैलाश गौतम अवार्ड से तथा हिंदी दिवस के अवसर पर दि ग्राम दुडे पत्रिका समूह की ओर से हिंदी सेवी सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। गृह जिले में सम्मानित किए जाने पर विनोद ने संस्थापक शिव कुमार सुमन, अध्यक्ष साधना भगत, महासचिव कविता परवाना,सचिव आनंद श्रीवास्तव, संगीता चौरसिया, विकास विध...