अररिया, दिसम्बर 26 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत भवन में आयोजित विकसित भारत रोजगार और आजिविका के लिए गारंटी मिशन के तहत शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। पंचायत रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार ने जीरामजी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ने कहा की विभागीय निदेशानुसार योजनाओं के प्रावधानों तथा अधिकार की जानकारी देना है। सरकार के द्वारा संचालित यह योजना विकसित भारत बनाने में अहम भूमिका निभायगी। इस योजना से मजदूरों को मजदूरी करने पर आर्थिक मददगार साबित होगा। मजदूरों को 125 दिन रोजगार मिलेगा। ग्रामसभा की अध्यक्षता अरुण कुमार साह ने की। मौके पर पंचायत सचिव अभिषेक कुमार स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार कार्यपालक सहायक जितेन्द्र कुमार श्यामनंदन सिंह,पांडव कुमार, सुनील कुमार, बिहारी कुमार सिंह स्वच्छता कर्मी रामबिलास सा...