अररिया, दिसम्बर 16 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को त्रैमासिक मूल्यांकन का आयोजन सुव्यवस्थित तरीके से किया गया। इस क्रम में प्रखंड के मुरादे पंचायत स्थित मध्य विद्यालय खाजेचक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने पहुंचकर त्रैमासिक मूल्यांकन की निगरानी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा व्यवस्था, कक्षा संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं अनुशासन का जायजा लिया। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्रैमासिक मूल्यांकन से छात्रों की शैक्षणिक प्रगति का आकलन होता है। जिससे शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों से समयबद्ध तरीके से उत्तर पुस्तिकाओं...