अररिया, मई 13 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बीपीएससी अंतर्गत टीआई थ्री के चयनित विद्यालय अध्यापकों को लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को स्कूल योगदान पत्र मिला। शहर स्थित जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में कैम्प लगाकर लेटर बांटा गया। प्रखंडवार आवंटित स्कूल अनुसार अलग-अलग अलॉट रूम में लेटर लेने के लिए बैठाया गया। जिससे परेशानी नहीं हुई। बताया गया कि क्लास एक से 12वी तक के 1306 अध्यापकों को स्कूल योगदान लेटर लेने के लिए बुलाया गया है। इधर स्थापना डीपीओ निशीथ प्रणित सिंह ने बताया कि जो नियुक्ति पत्र लेने से बच गए वे 14 मई को ले सकते हैं। बताया कि आगामी 15 से 31 मई के बीच आवंटित स्कूलों में सभी योगदान देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...