लखीसराय, जून 19 -- चौथम। वर्षों से विस्थापित परिवारों के लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही अभियान बसेरा के तहत छूटे हुए विस्थापित परिवारों को पर्चा मिलेगा। इसकी तैयारी चौथम अंचल प्रशासन की ओर से जोर शोर से की जा रही है। इसी को लेकर गुरुवार को सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने विस्थापित परिवारों से मिलकर जानकारी ली। साथ ही जल्द पर्चा देने का आश्वासन भी दिए। बताया जाता है कि सदर एसडीओ धनंजय कुमार, चौथम सीओ रवि राज एवं अंचल अमीन राज कुमार एवं स्थानीय राजस्व कर्मचारियों के साथ हरदिया, जवाहर नगर एवं तेलौंछ गांव में जाकर वैसे परिवारों से मिले जो वर्षों से तो बसे हुए हैं। लेकिन अब तक उन्हें बासगीत का पर्चा नहीं मिला है। इधर एसडीओ ने इस दौरान तीनों गांवों में वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की। वहां पर्चा की समस्याओं के अलावा अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए। पीडीएस से...