अररिया, अक्टूबर 7 -- बेलदौर, एक संवाददाता गत चार अक्टूबर को आई आंधी तूफ़ान से धान की फसल को व्यापक रूप से नुकसान हुआ है। इससे प्रभावित होने किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है। खासकर अगात किस्म के धान की खेती करने वाले किसान इसका ज्यादा शिकार हुए हैं। प्रभावित किसानों के मुताबिक उनकी धान की फसल एक सप्ताह से लेकर एक पखवाड़े के बीच कटकर तैयार होने वाली थी। इसी बीच उक्त तिथि को हुई मुसलाधार वर्षा एवं तेज हवा के वजह से धान की फसल खेत में ही गिर गई। धान की फसल खेत में ही गिर जाने एवं उसमें वर्षा का पानी जमा हो जाने से वह अब खेत में ही अंकुरित होने लगी है। धान की फसल के परिपक्व होने के पहले ही हुई मुसलाधार वर्षा एवं तेज हवा किसानों के लिए अभिशाप बन गई। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में हथिया नक्षत्र की हुई वर्षा ने गांव मोहल्ले में जलजमाव की समस्या को फ...