भागलपुर, मई 9 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने ग्रामीणों के इनपुट पर एक बदमाश को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश कैंजरी पंचायत के तिरासी गांव निवासी ज्योतिष चौधरी के पुत्र फुलो चौधरी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि गिरफ्तार बदमाश अपने सहयोगियों के साथ अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा था। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना पर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने एक टीम गठित कर मामले की स्थलीय जांच करवाई, जिसमें उक्त सफलता मिली। गठित टीम में एसआइ रणवीर कुमार राजन, राजेश कुमार, राहुल कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। गिरफ्तार बदमाश पर पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के साथ ही अन्य सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर इसकी छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...