सुपौल, अगस्त 5 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के राजधाम गांव निवासी दीपसागर सिंह के पुत्र 25 वर्षीय लादेन हत्याकांड मामले में महेशखूंट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार नेमंगलवार को बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मृतक की पत्नी ने रोते बिलखते बताया कि गांव के ही कुछ लोग रविवार की रात उसके पति को बुलाकर अपने साथ ले गया था। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो अनहोनी की घटना सताने लगी। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला। सोमवार को स्थानीय लोगों ने राजधाम गांव स्थित गरवा घार में एक शव मिलने की सूचना दी। शव देखने पहूची तो उसका पति लादेन था। उसके पति की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी।अब उसके इकलौता बेटा का भरण -पोषण कौन करेगा? उन्...