भागलपुर, फरवरी 13 -- बेलदौर, एक संवाददाता। रुपए के लेन-देन को लेकर उत्पन्न विवाद में पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल करने के मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरू दी है। घटना बुधवार की बेलदौर बाजार की बताई जा रही है। घायलों में बेलदौर बाजार के गणेश साह एवं पुत्र संजीव कुमार का नाम शामिल है। इस मामले में पीड़ित गणेश साह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मारपीट कर पिता व पुत्र को घायल कर देने की शिकायत की है। आवेदक ने बेलदौर बाजार के विक्रम कुमार, विष्णु कुमार एवं आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर कहा है कि बकाया रुपया मांगने पर नामजदों ने घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...