अररिया, मई 9 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि गोगरी प्रखंड अंतर्गत पकरैल पंचायत के विन्दटोली में आयोजित तीन दिवसीय रामधुनी महायज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने हवन कर देश की रक्षा तथा वीर जवानों की दीर्घायु की कांमना की। श्रद्धालुओं ने हवन कुंड की परिक्रमा कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है की तीन दिवसीय राम धुनि महायज्ञ में बंगाल सहित कई जिले की मंडली भाग लेकर अपनी कलाकारी से दर्शकों को मनमुग्ध कर रहे हैं। वही जय श्री राम, के जयकारों से पुरा माहौल गुंजायमान से भक्तिमय हो गया है। व्यवस्थापक अर्जुन सरदार ने बताया कि 10 मई को कलश विसर्जन के साथ महायज्ञ की समापन हो जाएगा। महायज्ञ में स्वच्छता की काफी ध्यान दी जा रही है। भव्य व आकर्षक मंडप की सजावट लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस महायज्ञ में प...