अररिया, नवम्बर 18 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 14 वर्ग में जिले के खिलाड़ी आर्यन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उसकी इस उपलब्धि पर परिवार के सभी सदस्यों में खुशी का माहौल है। इस सफलता पर उसके जुड़वां भाई आदित्य कुमार ने उन्हें सबसे पहले गले लगाकर बधाई दी। उसकी माया। शिल्पा श्री ने अपने बेटे पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उसकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। आर्यन के पिताजी, नाना-नानी, मौसी समेत परिवार के समस्त सदस्यों ने भी इस उपलब्धि पर उन्हें ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद दिया। सभी ने उनके आने वाले सफर के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके आने वाले राष्ट्रीय सफर के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...