भागलपुर, दिसम्बर 4 -- अलौली, एक प्रतिनिधि। अलौली थानान्तर्गत हथवन गांव में गुरुवार को आग लगने से चार घर जलकर स्वाहा हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। वही देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। आग राख की ढेर से निकली चिंगारी से लगने की बात कही जा रही है। जबतक लोगों द्वारा तत्परता से आग पर काबू पाया गया तबतक सूरज पासवान सहित चार लोगों के घर स्वाहा हो गए। इधर सीओ हिमांशु कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच प्रतिवेदन के आलोक में पीड़ित परिवारों को सहाय्य राशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...