किशनगंज, मई 6 -- खगड़िया । नगर संवाददाता यातायात थाना बलुआही में यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यातायात मित्र और राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ बैठक में स्टेशन रोड से फुटकर दुकान हटाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात मित्र के अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि यातायात डीएसपी त्रिलोक कुमार मिश्रा के सुझाव पर यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक यातायात मित्र के सहयोग से फुटकर दुकानदारों को व्यवस्थित कर चिन्हित की गई थी कि चिन्हित जगह से आगे और ठेला पर दुकान नहीं लगायें और सड़क का जो भी कट है उस जगह पर दुकान नहीं लगायें। फुटकर दुकानदार भी चिन्हित स्थान पर दुकान लगा रहे हैं। जिससे बहुत हद तक स्टेशन र...