खगडि़या, जुलाई 13 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बरयाही गांव में शुक्रवार की देर रात अखारी काली मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे एक युवक की बदमाशों ने भराठ-शिशबन्नी मुख्य सड़क के बीच में घेरकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृत युवक जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के सहोरवा गांव के वार्ड-12 निवासी पुकार केवट के 25 वर्षीय पुत्र साजन कुमार केवट बताया जा रहा है। मृतक के पिता ने शनिवार की शाम सदर अस्पताल में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसका पुत्र बरयाही गांव में लगे अखारी काली मेला देखकर घर लौट रहा था। वहीं भराठ-शिशबन्नी मुख्य सड़क के बीच में कुछ अज्ञात बदमाशों ने रोककर पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी रहागीर के द्वारा बाइक व शव की पहचान कर उन्हें व मोरकाही पुलिस को दी गई। जिसके पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस न...