अररिया, फरवरी 18 -- बेलदौर, एक संवाददाता। दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर 10 सौंडीहा बासा निवासी मुन्ना साह की पत्नी बुलबुल देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही वार्ड के तीन लोगों को नामजद किया है। आवेदन उन्होंने कहा जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने की शिकायत की है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक बकरी चरने के विवाद को लेकर जन्तू साह, उसकी पत्नी रीना देवी एवं दाहो साह के पत्नी अनीता उर्फ पूजा देवी ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलावस्था में उसका इलाज पीएचसी में कर छुट्टी दे दी गई। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने मंगलवार को बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...