अररिया, नवम्बर 25 -- बेलदौर, एक संवाददाता। सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर दोनों भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर देने की शिकायत की है। घटना मंगलवार की सबेरे की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक डेढ़ बीघा जमीन को लेकर नामजदों के साथ विवाद चल रहा है। इस मामले में आवेदक ने सीओ के जनता दरबार में आवेदन देकर उचित न्याय करने का अनुरोध किया है, जिस पर सुनवाई चल रही है। इसी भूखंड की जबरन जुताई करने के लिए नामजद शिवनंदन सिंह के पुत्र राजीव रंजन, हीरा सिंह के पुत्र डब्ल्यू सिंह, रघुनंदन सिंह के पुत्र भूषण सिंह, राहुल सिंह, दीपक सिंह, शंकर सिंह के पुत्र सचिन कुमार एवं उसके अन्य सहयोगी पहुंच गए। जानकार...