सुपौल, जुलाई 29 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने आधुनिक तकनीक और पारदर्शिता के समावेश से एक और उल्लेखनीय उपलब्धि अपने नाम की है। ई-नीलामी मॉड्यूल के माध्यम से मंडल अंतर्गत जिले के मानसी व महेशखूंट सहित पांच महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन मुजफ्फरपुर, खुदीराम बोस पूसा व बेगूसराय पर स्थित पार्किंग स्टैंड के पांच लॉट का सफलतापूर्वक आवंटन किया गया। सोनपुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी कि यह पूरी प्रक्रिया भारतीय रेलवे के डिजिटलीकरण और पारदर्शिता आधारित कार्यप्रणाली को दर्शाती है, जिससे एक करोड़ 97 लाख 37 हजार से अधिक का वार्षिक रेल राजस्व सुनिश्चित हुआ है। इस प्रकार, तीन वर्षों की अवधि में लगभग 5.93 करोड़ की कुल आय का अनुमान है, जो रेलवे के राजस्व पोर्टफोलियो में एक उल्लेखनीय वृद्ध...