भागलपुर, सितम्बर 19 -- खगड़िया। कोशी कॉलेज में छात्रों द्वारा शुक्रवार को कई मांगों को लेकर शुक्रवार को एकदिवसीय धरना दिया गया। जहां कोशी कॉलेज के छात्र मुस्कान राज और अभिजीत कुमार ने कहा कि कोशी कॉलेज लगातार शिक्षक का अभाव झेल रही है। जहां बचे हुए शिक्षक का भी स्थानांतरण कर दिया जा रहा है। वहीं क्लास प्रभावित होती है। इस मौके पर छात्र सौम्य दीप, अनिकेत कुमार और मणिकांत कुमार ने कहा कि शिक्षक नहीं होने से क्लास बाधित होती हैं। जहां समय से हम सभी का सिलेबस तक पूरा नहीं हो पता हैं और जिसका प्रभाव हमारे परीक्षा फल पर पड़ता हैं। वही छात्र राजद कोशी कॉलेज अध्यक्ष निखिल कुमार और कोशी कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार ने कहा कि हम सब कई वर्षों से स्थायी प्राचार्य का मांग कर रहे थे जो पूरी हुई थी, परंतु मिले स्थाई प्राचार्य का भी स्थानांतरण कर...