भागलपुर, नवम्बर 8 -- महेशखूंट। महेशखूंट में तीन दिवसीय कार्तिक मेला का शनिवार को समापन हो गया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को कार्तिक महाराज की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ था। हालांकि विधानसभा चुनाव का असर कार्तिक मेला पर भी पड़ा। मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया महेशखूंट में अस्सी वर्षों से कार्तिक मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिले का सुप्रसिद्ध मेला देखने बिहार के दर्जनों जिले के लोग फिर भी पहुंचे। मेला में दर्शकों के लिए टावर झूला,ब्रकडांस झूला,नाव, झूला, ट्रेन झूला आदि दस दिन पहले लग चुका है। महिलाएं के लिए भब्य मीना बाजार लगाया गया था। कमेटी के सचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता आदि ने बताया मेला को सफल बनाते रखने के लिए महेशखूंट थाना क्षेत्र के तमाम लोगों सहित स्थानीय प्रशासन का भरपूर ...