भागलपुर, नवम्बर 13 -- खगड़िया। विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि बिहार विधानसभा निर्वाचन चुनाव को लेकर जिले के सभी सरकारी स्तर के सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालय, निजी स्कूल व कोचिंग संस्थानों में 14 नवंबर को पठन-पाठन स्थगित किया जाता है। आदेश की प्रति डीडीसी, एसडीओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्राचार्य आदि1को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...