भागलपुर, जून 5 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी अंचल अन्तर्गत पितोंझिया शाखा के भाकपा माले का शाखा सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसे संबोधित करते हुए माले जिला सचिव अरुण दास ने कहा कि बिहार की सरकार मूर्छा अवस्था में है। यही कारण है कि यहां रोज हत्या, डकैती और बलात्कार की घटना घट रही है और सरकार के मुलाजिम इसका भरपूर लाभ भ्रष्टाचार की कमाई के रूप में कर रहा है। हत्यारे और बलात्कारी को बचाव में सरकार का पूरा अमला जुटा हुआ है। इसका उदाहरण खगड़िया जिले के परवत्ता प्रखंड के जानकीचक के किसान बाबूलाल यादव के हत्यारे को देख सकते हैं। खगड़िया प्रशासन ने 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, लेकिन महीना बीतने वाला है मुख्य अपराधी आज भी छुट्टा घूम रहा है।मुजफ्फरपुर में महादलित लड़की बलात्कार की घटना ने सुशासन विकास का पक्का ...