भागलपुर, फरवरी 13 -- बेलदौर, एक संवाददाता। अज्ञात चोरों ने 5 किलोमीटर भाग में लगे हाईटेंशन तार की चोरी कर ली। इस संबंध में टेक्नो पावर इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर पीरनगरा गांव निवासी अजीत कुमार के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। सुपरवाइजर ने गुरुवार को बताया कि कृषि कार्य के लिए कंपनी के द्वारा पीएसएस पनसलवा से माली फीडर में 11 हजार केवी नया रूट लाइन बनाया जा रहा है। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा गत 7 फरवरी की रात को पीरनगरा बहियार से कैंजरी बहियार तक 80 पोलों में लगे तीनों तार की चोरी कर ली। जिससे विभाग को 14 लख रुपए की क्षति पहुंची है। उल्लेखनीय हो की इससे पहले भी बेलदौर में हाईटेंशन तार की चोरी तीन बार हो चुकी है। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी ...