भागलपुर, अगस्त 28 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मोरकही थाना क्षेत्र के बछौता गांव में गुरुवार को बिजली करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक की पहचान बछौता गांव के रहने वाले दशरथ साह के पुत्र राजन कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव में ही एक श्राद्ध कर्म में पिता के साथ हलवाई के काम करने गए थे। इसी दौरान बिजली के करंट लगने से वह मूर्छित हो गया। उसे आनन फानन में सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना जे बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर मोरकाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...