भागलपुर, सितम्बर 10 -- बेलदौर, एक संवाददाता नगर पंचायत के सड़कपुर गांव में दरवाजे पर खेल रहे एक बालिका को सांप ने काट लिया। जानकारी पर परिजनों ने उसे तत्काल अपने साधनों से इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इलाज के बाद उसकी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है। पीड़ित बालिका का पहचान सुरेंद्र तांती के आठ वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक सांप ने बालिका के दाहिने पैर में काट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...