खगडि़या, जून 16 -- खगड़िया, नगर संवाददाता नगर परिषद के मथुरापुर तांती टोला में रविवार की तड़के एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चमरू सिंह के पुत्र रविंद्र सिंह उर्फ रोबिन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रविन्द्र सिंह का घर घटनास्थल से कुछ दूरी पर मथुरापुर के ही टीकारामपुर टोला में है। स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह जब लोगों ने मृतक की परिजनों को सूचना दी कि रविन्द्र व एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद जब घटनास्थल पर मृतक के परिजन व अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि रविन्द्र सिंह की मौत हो चुकी है। जबकि एक अन्य व्यक्ति भी पूरी तरह से नशे की हालत में था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि हत्या किस प्रकार से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। वही इस मामले में पुलिस व परिजन भी स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दे रहे ह...