सुपौल, जून 17 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरा गांव में गोगरी पुलिस ने छापेमारी कर एक देसी पिस्टल, तीन फ्रूटी पैक शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बरहरा गांव में सनोज यादव शराब का स्टॉक अपने घर पर कर रखा है। उत्पाद विभाग की पुलिस ने जब उनके घर पहुंची तो वे घर का किवाड़ लगाकर बंद हो गया। बहुत देर तक किवाड़ खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन गेट नही खोला। उत्पाद विभाग की टीम ने इसकी सूचना गोगरी पुलिस को दी। मौके पर गोगरी पुलिस ने बरहरा पहुंचकर सनोज यादव के घर का किवाड़ खुलवाकर जांच की तो उसके घर से एक देसी पिस्टल एवं तीन फ्रूटी पैक शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी सनोज यादव को गिरफ्तार कर थाना ले आई । इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की...