भागलपुर, मई 8 -- खगड़िया। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला से गुरुवार को लौटने के बाद जदयू जिला प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी व संगठन की सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका अहम है। कार्यशाला का आयोजन के बैजू बिगहा स्थित बोधगया में हुआ। इस कार्यशाला में सोशल सेक्टर एवं मीडिया से जुड़ी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता, जिला प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, मीडिया सेल के प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए।खगड़िया लौटने के बाद जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि यह कार्यशाला पार्टी संगठन को मीडिया व डिजिटल माध्यमों से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास और सुशासन को जन-ज...