भागलपुर, जून 5 -- खगड़िया। ग्रीन कैंपस स्वच्छ कैंपस के तहत गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्र राजद द्वारा शहर के कोशी कॉलेज परिसर में 100 से अधिक संख्या में पौधरोपण किया गया। इस मुहिम में कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जहां कोशी कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार ने कहा कि छात्र राजद अपने कैंपस को साफ सुथरा रखने के लिए पूर्व में भी कई कार्यक्रम करती आई हैं और यह कैंपस हम फरकियावासियों का हैं जिसे साफ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य हैं। बीते वर्षों में आंधी तूफान और सही देखरेख न होने की वजह से कैंपस में कई पेड़ गिर गई हैं तो वही काफी संख्या में पेड़ सड़ गया हैं। जिस से कहीं न कहीं हमारे ग्रीन कैंपस को प्रभाव पड़ा हैं म, परंतु छात्र राजद का यह अभियान लाभकारी साबित होगी।वही वृक्षारोपण करते हुए कोशी कॉलेज छात्र राजद संघ के उप...