भागलपुर, फरवरी 13 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जवाहरनगर उदयपुर निवासी ने अपनी पत्नी व दो बच्चें को छोड़कर एक प्रेमी शादीशुदा महिला को लेकर फरार हो गया I घटना गत मंगलवार की है। इस घटना को लेकर पीड़ित जवाहरनगर उदयपुर गांव निवासी अनुजा देवी ने अपने पति ऋषभ पासवान के गायब होने को लेकर थाना में गुरुवार को मामला दर्ज कराया है I वही हरिणमार गांव की बिंदु देवी ने भी अपनी बेटी ऋतु कुमारी के गायब होने की सूचना थाना में दी है I गायब शादीशुदा महिला की मां बिंदु देवी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी हो चुकी है। वह वह शादी से पहले उदयपुर गांवके ऋषभ पासवान से बात करती थी। ऋषभ पासवान भी शादीशुदा है I इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।पुलिस को शक है कि ऋषभ पासवान ही शादीशुदा महिला को लेकर फरार हो गया है I इस घटना क...