भागलपुर, जुलाई 10 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। निगरानी की विशेष टीम के द्वारा शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर मोहल्ले स्थित उत्पाद डीएसपी अभय प्रसाद यादव के आवास पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सुबह के आठ बजे से ही टीम के द्वारा छापेमारी शुरू की गई, जो दोपहर तक जारी है। हालांकि किस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है इसकी स्पष्ट जानकारी टीम के द्वारा नहीं दी जा रही है। सूत्रों की मानें तो बताते हैं कि घर में रखे कैश, जेवरात, जमीन के कागजात समेत अन्य कागजातों को खंगाला जा रहा है। इसी बीच पर्याप्त मात्रा में जेवरात मिलने केअनुमान जताए जा रहे हैं। क्योंकि टीम के एक सदस्य के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तराजू घर के भीतर ले जाते देखा गया। हालांकि सूत्र बताते हैं कि जांच की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। घर में रखे सामानों, कैश व...