भागलपुर, सितम्बर 18 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। सेवा पखवाड़ा -2025 व पोषण माह के तहत गुरुवार को नगर परिषद् गोगरी जमालपुर क्षेत्र में जनजागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर नगर परिषद् पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका, स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं, नगर परिषद् कर्मी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छता से संबंधित स्लोगन और तख्तियां लेकर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया तथा लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों और युवाओं द्वारा स्वच्छता संबंधी नारों से पूरे नगर का वातावरण गुंजायमान हो उठा। रैली के उपरांत नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में सड़कों, नालियों, गलियों, सार्वजनिक स्थलो...