भागलपुर, अप्रैल 10 -- खगड़िया। जिले के पसराहा थाना के चैती दुर्गा मेला में बुधवार की रात जय मां दुर्गा नाट्य कला परिषद, महद्दीपुर रंगमंच पर जयद्रथ वद्ध नाटक का सफल मंचन किया गया। मंजे हुए अदाकारों के द्वारा धार्मिक नाटक जयद्रथ वद्ध का जीवंत मंचन किया गया। नाटक में अभिमन्यु की भूमिका में अमन कुमार, दुर्योधन की भूमिका में अखिलेश कुमार, द्रोण की भूमिका में महंथ सिंह, युधिष्ठिर की भूमिका में दीपक कुमार शर्मा, भीम की भूमिका में जवाहर सिंह, अर्जून की भूमिका में धर्मेंद्र कुमार, कर्ण की भूमिका में अनंत कुमार, जयद्रथ की भूमिका में डॉ रविन्द्र कुमार व द्रोपदी की भूमिका में संदीप कुमार ने बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों को मनमुग्ध कर दिया। नाटक के प्रोन्टियर सुनील मेहता ने बताया कि जयद्रथ वद्ध नाटक में अभिमन्यु द्रोणाचार्य द्वारा बनाए गए चक्रव्यूह में प्रव...