अररिया, नवम्बर 18 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, खगड़िया में दिनांक मंगलवार को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक व्यापक जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और युवाओं में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने अपने-अपने कक्षाओं में एक साथ नशामुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम की निगरानी एवं मार्गदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण द्वारा किया गया। जिन्होंने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा क...