भागलपुर, नवम्बर 13 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के गंगौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दबैया नदी में लापता विवाहिता का शव गुरुवार को परिजनों को दूसरे दिन बरामद किया गया। मृतका उत्तरी भदास पंचायत अन्तर्गत झमटा गांव के वार्ड 3 निवासी जयजयराम चौधरी की 40 वर्षीया पत्नी रेखा देवी बताया जा रहा है। परिजनों ने सदर अस्पताल में बताया कि बुधवार को वह कपड़ा धोने के लिए नदी के दबैया घाट पर गई थी। कपड़ा धोने के दौरान गहरे पानी मे पैर फिसल जाने के कारण डूबकर वह लापता हो गई। घटना के 24 घंटे के शव नदी में तैर रहा था। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गई। आनन फानन में शव बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर गंग...