भागलपुर, जुलाई 3 -- परबत्ता। थाना क्षेत्र के भरसो गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक लोगो के घर में घुसकर नकदी व मोबाइल की चोरी कर ली I चोरी किए गए सामानो में करीब 19 हजार नकदी व आधा दर्जन मोबाइल शामिल हैं I पीड़ित नीरज कुमार रामानुज चौधरी आदि ने गुरुवार को बताया कि वें लोग अपने व दरवाजे पररात में सोए हुए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने सुषुप्तावस्था का लाभ लेकर घर में घुसकर फुलपेंट में रखे नकदी व चार्ज में लगे मोबाइल को चुराकर भाग निकला I सुबह जब आंख खुली तो देखा कि मोबाइल गायव है I खोजवीन के दौरान जब घर में टंगे हुए फुलपेंट की तहकीकात की तो देखा जेब में रखे करीब 19 हजार रुपए गायव था I मोबाइल आदि की चोरी होने का हल्ला टोला में होने लगा। तब पाता चला कि करीब आधा दर्जन लोगो का मोबाइल व नकदी की चोरी कर ली है I घटना को ले...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.