सुपौल, जुलाई 22 -- बेलदौर, एक संवाददाता। भाकपा अंचल परिषद के संपन्न 27 वां अंचल सम्मेलन के अंतिम सत्र में वाद विवाद के बाद नई कमेटी का गठन कर दिया गया। गठित पच्चीस सदस्यीय कमेटी में ग्यारह सदस्यों के कार्यकारिणी कमेटी बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक अंचल मंत्री के रूप में सुरेश सिंह, सहायक अंचल मंत्री के रूप में नारायण साह को फिर से चयनित कर लिया गया है, जबकि पच्चीस सदस्यीय कमेटी में अश्विनी शर्मा, शंकर सहनी, गणेश सिंह, उमेश सादा, विश्वेश्वर चौधरी, दिनेश शर्मा, योगेन्द्र सिंह, जवाहर मंडल, भोथर सादा, अविनाश यादव, काशी पासवान, झलेश कुमार निषाद, सुक्कल सिंह, राजनीति सिंह, मुनचुन देवी, बिजय सिंह, अजय कुमार सिंह, विश्वबंधु सिंह, अनिता देवी, भूषण रजक, सकलदेव सादा, जिला सम्मेलन के लिए चयनित उम्मीदवार सदस्यों में बिजय यादव, इंद्रदेव चौधरी एवं नुनु...