भागलपुर, नवम्बर 5 -- बेलदौर, एक संवाददाता। दो बाइक के आमने-सामने के टक्कर में एक बाइक सवार घायल हो गया। घायलावस्था में उसे आसपास के लोगों के सहयोग से पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।,जहां इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना बुधवार की दोपहर दो बजे के करीब प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क की बताई जा रही है। घायल की पहचान सकरोहर गांव निवासी 40 वर्षीय रतन मंडल के रूप में की गई है। घटना के समय घायल बाइक से अपने घर से बेलदौर बाजार जा रहा था।, इसी क्रम में घटनास्थल पर सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...