अररिया, सितम्बर 23 -- बेलदौर, एक संवाददाता बेलदौर बाजार के दुर्गा मंदिर रोड में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों की बैठक सोमवार की देर संध्या में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने की। इसमें मुख्य रूप से मंदिर परिसर में सुरक्षा एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए मेला परिसर में जरूरत के अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं कमेटी के कोषाध्यक्ष भाजपा नेता सह चेयरमैन प्रतिनिधि रंजन राज ने बताया कि अष्टमी और नवमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिदिन दुर्गापाठ किया जाएगा। मौके पर कमेटी के सदस्यों को परिचय पत्र दिया गया और अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने में होने वाली परेशानियों एवं उससे निपटने के तरीकों से अवगत करवाया। उन्हो...