अररिया, दिसम्बर 2 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के इंदिरानगर रूपोहली गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सूनापन का लाभ लेकर नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित दुकानदार इंदिरा नगर रूपोहली गांव निवासी सुजीत पोद्दार बताया जा रहा है I घटना की सूचना लोगों को मंगलवार को तब मिली जब दुकानदार करीब साढ़े 11 बजे बेगूसराय से अपने घर लौटे I दुकान का गेट खोलते ही अंदर का दृश्य देख दूकानदार के पैरो तले से जमीन खिसक गई I चुराए गए समानो में करीब 60 हजार नकदी, 50 ग्राम सोना व कुछ पुराने सोना व चांदी के जेवरात शामिल हैं I आभूषण दुकानदार सुजीत पोद्दार ने बताया कि वें सोमवार को अपनी पत्नी कि इलाज कराने के लिए बेगूसराय गए हुए थे I जांच रिपोर्ट देर से मिलने के बाद उन्हें बेगूसराय में ही ठहरना पड़ा I सुबह करीब साढ़े 11 बजे बेगूसराय...