खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर दियारा में कुख्यात बदमाश गुड्डू सिंह उर्फ टाइगर की गिरफ्तारी के लिए की गई कार्रवाई के दौरान गुरुवार की रात पुलिस व बदमाशों के बीच इनकांउटर हो गया। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान कुख्यात गुड्डू सिंह भागने में सफल रहे, लेकिन उसके सहयोगी भागलपुर जिले के दो बदमाशों को पुलिस ने देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ पांच चक्र गोलियां चलाई। वहीं भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के रहने वाले सेन्टु कुमार व राकेश कुमार को दो देसी कट्टा व चार कारतूस, चार मोबाइल, एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि गुरुवार की ...