भागलपुर, मई 15 -- खगड़िया। जिले के गंगौर थाना इलाके के बड़ी कोठिया गांव में गुरुवार की तड़के बेखौफ बदमाशों ने एक बुजुर्ग किराना दुकानदार की नृशंस हत्या कर दी। मृतक 63 वर्षीय महगू राम बताया जा रहा है। घटना तब हुई जब बुजुर्ग अपने दुकान में सोए थे। परिजन गुरुवार सुबह जब जगाने गए तो देखा कि उसकी हत्या कर दी गई है। इसी दौरान बदमाशों ने तेजधार हथियार से हमला किया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। हालांकि घटना की वजहों के खुलासा नहीं हो पा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ टू अलौली मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि परिजनों ने कहा कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। इधर सदर एसडीपीओ टू संजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतलें आदि बरामद की गई हैं। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द घटना का उद्भेदन किया...