भागलपुर, अगस्त 28 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बलैठा पंचायत के वार्ड नंबर दो डुमरी घाट निवासी इंग्लिश सहनी की 53 वर्षीया पत्नी लीला देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए डायन का आरोप लगा कर मारपीट कर घायल कर जेवरात छीन लेने की शिकायत की है। घटना बुधवार की शाम की बताई जा रही है। इस घटना में आवेदिका के साथ ही उसकी तीन पुत्री भी घायल हो गई। आवेदन में वार्ड नंबर दो के ही उमेश सहनी ऊसकी पत्नी ललिता देवी, पुत्र राजा कुमार, पुत्री अंजली कुमारी अंग्रेज सहनी की पत्नी धनकी देवी, मन्नू सहनी की पत्नी दिव्या देवी एवं शंकर सहनी की पत्नी रिंकी देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर स्वयं के साथ ही पुत्री रेणु, गुड़िया एवं सीता कुमारी को घायल कर सोने के 10 ग्राम की बाली छीन लेने की शिकायत की है। घटना के का...