लखीसराय, जून 19 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। नगर थानां क्षेत्र क्षेत्र के शेखपुरा मुहल्ले में गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। मृत ड्राइवर जिले के गंगौर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदास गांव निवासी पलटन महतो का 27 वर्षीय पुत्र मनखुश कुमार बताया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर से मिट्टी को लेकर जा रहा था कि इसी दौरान गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया। जिससे मनखुश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नगर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मनखुश की मौत के बाद पत्नी व दो छोटे-छोटे बेटे के भरण पोषण की समस्या परिजनों के समक्ष उत्पन्न हो गए हैं। इधर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक...