सुपौल, जून 24 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि बरौनी-कटिहार रेलखंड के महेशखूंट काजीचक रेलवे ढाला के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मंगलवार को दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी। शव पोस्टमार्टम कराकर पुलिस सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है। अगले 72 घंटे की अवधि पूरी होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किये जाने की बात रेल पुलिस द्वारा कही गई। महेशखूंट थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि फिलहाल अभी तक मृत युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर मल उसकी पहचान कराने में जुट गई है। घटना किस ट्रेन से हुई है पता नहीं चल पाया है। लोगों ने रेल पटरी पर ट्रेन से कटे हुए युवक के शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। शव की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...