अररिया, फरवरी 4 -- गोगरी, एक संवाददाता पोषक क्षेत्रो में टीकाकरण अभियान एवं बंध्याकरण का लक्ष्य सजगता के साथ एएनएम पूरा करें। एक भी शिशु एवं गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित नही रहे। अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने यह बातें मंगलवार कोअनुमंडलीय अस्पताल में एएनएम की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति स्वास्थ्य कर्मी गंभीर बने। एक भी नवजात एवं गर्ववती महिलाएं टीकाकरण से नहीं छूटे। वही एएनएम को परिवार नियोजन के तहत किए जा रहे बंध्यकरण कराने के लिए घर-घर जाकर प्रेरित करने को कहा। बैठक में अभियान की सफलता से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अभियान के क्रम में लक्षित समूह के शत- प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया। बैठक में दो साल तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलें...